सिरसा 22 जून 2011.
1. वाह-वाही लूटने हेतु कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह जी कह रहे हैं कि RTI कानून कांग्रेस शासन के दौरान बना. लेकिन यह कानून किस महापुरुष द्वारा आवाज उठाने के बाद बनाया गया का नाम जानते हुए भी देश को नही बता रहे आश्चर्यजनक है. समाजसेवी आदरणीय अन्ना कह रहे है कि RTI उनके संघर्ष का नतीजा है.
2. वित्त मंत्रालय में जासूसी व प्राइवेट एजेंसी से जांच दोनों ही आश्चर्यजनक है.
3. लगता है बीजेपी नेता मुंडे ने अपने आप को कांग्रेस से मुंडवाने हेतु मन बना लिया. कांग्रेस अगर
वास्तव में भ्रष्टाचार को देश से समाप्त करना चाहती है तो स्वार्थी नेता मुंडे को पार्टी से दूर रखे.
No comments:
Post a Comment