Monday, June 13, 2011

सिरसा 13 जून 2011



1. लोकपाल दायरे में किन को आना चाहिए बारे सिविल सोसाइटी सही है का समर्थन कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बयान दे कर दिया.
2. पुलिस कारवाई में सरकार दोषी है के बारे कांग्रेस नेता श्री साथे व मणिशंकर अय्यर के बयानों से स्पष्ट है.
3. सरकार भ्रष्टाचार निवारण व काला-धन वापसी व जन लोकपाल बारे कितनी उदासीन या गंभीर है वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के बयान " बिल कब पारित होगा की कोई गारंटी नही " से स्पष्ट हो जाता है.
4. BJP सरकार के समय कांग्रेस ने जोर दिया कि PM लोकपाल दायरे आधीन हो. अब विरोध कर रही है.
5. अन्ना व बाबा " BJP, RSS " मुखौटा है का आरोप लगाने वाली सरकार परमाणु संधि हेतु मदद लेकर खुद मुखौटा क्यों बनी ? जाहिर है सरकार कि हालत "खिसयानी बिल्ली खम्बा नोचे " वाली हो चुकी है.
6. CWG घोटाले पर बोलने वाले मणिशंकर अय्यर ने भ्रष्टाचार विरोधी अन्ना व बाबा के आन्दोलन को सर्कस कह कर अपनी स्वार्थी सोच की पोल खुद ही खोल दी.
7. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का प्रहार वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी पर इतना तेज था कि दादा ने अब दिग्विजय सिंह व अम्बिका सोनी की बोली बोलनी शुरू कर दी.

No comments:

Post a Comment