Saturday, June 25, 2011

समाजवादी पार्टी P.M. व श्रीमती सोनिया जी के पुतले फूंक रही है वहीं केंद्र में कांग्रेस नीत सरकार कुर्सी व सत्ता मोह आधीन समर्थन ले रही है.


सिरसा 25 जून 2011.
1. देश के सामने समय-समय पर जो तथ्य आ रहे है से तो यही प्रमाणित हो रहा है कि देश में कांग्रेस पार्टी की समानांतर सरकार है. आरोप सरकार व कांग्रेस अन्ना पर लगा रही है. UPA सरकार क्या करे क्या न करे का फैसला CWC में किया जाता है. यहाँ तक कि सहयोगी दलों से भी सहमति नहीं बनाई जाती.
2. 
 
श्रीमती सोनिया गाँधी को P.M. न बनने देने की चुनौती देने वाले बाल ठाकरे की हालत इतनी पतली हो गई है कि आज वे लोकपाल मुद्दे पर अन्ना का विरोध करके कांग्रेस का मुखौटा बनने में लगे हुए हैं. 
3. समाजवादी पार्टी P.M. व श्रीमती सोनिया जी के पुतले फूंक रही है वहीं केंद्र में कांग्रेस नीत सरकार कुर्सी व सत्ता मोह आधीन समर्थन ले रही है. राजनीति वास्तव में स्तरहीन हो चुकी है.

No comments:

Post a Comment