Tuesday, June 21, 2011

कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी अगर प्रवक्ता की टिप्पणी से सहमत हैं तो N.A.C. के सदस्यों को हटाए. नहीं तो प्रवक्ता को पार्टी से निकाले.


सिरसा 21 जून 2011. 
1. जैसे ही कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा " लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा न चुने हुए और न चुने जाने योग्य लोगों की तानाशाही " से है. तुरन्त स्वार्थी व लालची पत्रकारों तथा लेख लिखने वालों को लगा कि उनकी लाटरी निकल गई. अब तो इन शब्दों की T.V. चैनलों / अखबारों में बाढ़ सी छा गई.
2. राष्ट्रिय सलाहकार कोंसिल / कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी अगर प्रवक्ता की टिप्पणी से सहमत हैं तो N.A.C. के सदस्यों को हटाए. नहीं तो प्रवक्ता को पार्टी से निकाले.

No comments:

Post a Comment