पाठक विचार मंच सिरसा (हरियाणा)
Website - https://sites.google.com/Blog - http://pvmsirsa.blogspot.
प्रेस विज्ञाप्ति
सिरसा 18 जून 2011. 1.कहा जाता है कि सभी के लिए कानून एक सामान है, कानून से ऊपर चाहे कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो नही है. लेकिन आज सरकार व्यक्ति व पद विशेष को लेकर P.M. व C.J.I. को लोकपाल के दायरे से बाहार रख कर जो परिपाटी डालना चाहती है के आधार पर आने वाली कोई सरकार किसी और को बाहर रख देगी जैसे पहले जो कुछ लाभ के पद माने जाते थे उनको इसी UPA सरकार ने व्यक्ति विशेष को ध्यान में रख कर लाभ की सूची से हटा दिया.
2. पूर्व CJI बालाकृष्णन प्रकरण व PMO पर लगे आरोपों से तो यह और भी ज़रूरी हो जाता है कि कानून सभी के लिए एक हो. ईमानदार P.M. होने के बावजूद सरकार व कांग्रेस का डरना देश में भ्रम पैदा करता है.
3. सरकार दिल्ली के लोकायुक्त ( जिसके निर्णय को नही माना जाता ) जैसा लोकपाल ( जिसे कल को जोकपाल कहा जाए ) ना बनाए.
4. आमतौर पर पढ़े-लिखे को बुद्धिमान, अनपढ़े को गंवार कह दिया जाता है. लेकिन अखबार में छपे कुछ पढ़े-लिखे बुद्धिमानों के लेख पढ़ कर ऐसा लगता है कि इनका स्तर तो अनपढ़ों से भी निम्न है.
5. सिविल सोसाइटी के सदस्य हेगड़े जी को यह नही भूलना चाहिए कि दमन से कुछ दिन पहले बाबा रामदेव जी ने ऐसा ही रास्ता अपनाया था. बाद में जो फल मिला वो हेगड़े जी ने भी देखा होगा.
आर.के. बिश्नोई (9255566012)
गौरव राजोरा (9255410596) गली नo - 4 ,
कंगन पुर रोड ,
सिरसा ( हरियाणा )
विनोद नरूला , मोहित खरबन्दा , राज कुमार , नितिन चंद्रपाल , मनमीत शर्मा , राकेश ककड़ , उमेश सूर्यवंशी , अशोक , अभिजीत नागेन्द्र पटवा
No comments:
Post a Comment