Friday, June 17, 2011

लादेन को " ओसामा जी " कहने वाले

 माननीय अन्ना, बाबा पर झूठ बोलने व धोखा देने के आरोप लगाने वाले दिग्विजय सिंह ने पहले P.M. लोकपाल के आधीन हो कहा फिर पलट कर देश को झूठ बोल कर धोखा क्यों दिया ? जिस तरह कांग्रेस नेता संसदीय लोकतंत्र का बार-बार हवाला देकर अन्ना पर हमला कर रहे हैं ठीक ऐसे ही बलबीर पुंज ने वैसा ही हमला " राष्ट्रिय सलाहकार परिषद् " व उसके सदस्य "हर्षमंदर, अरुणा राय " पर किया है . अर्जुन शर्मा ने भी परिषद् से जुड़े  " मंदर, तीस्तासितलवर, जोन दयाल पर " आरोप लगाए. लादेन को " ओसामा जी " कहने वाले दिग्विजय सिंह अपने आप को " ईमानदार, सच्चे व भ्रष्टाचार विरोधी " अथवा अपनी जुबान के धनी मानते हैं तो जनलोकपाल को सरकार से मनवाने के लिए सरकार पर जोर डाले या बे सिर-पैर वाले बयान देकर देश को गुमराह करना बंद करे.

No comments:

Post a Comment