सिरसा 20 जून 2011. बकोल दिग्विजय सिंह अब राहुल गाँधी P.M. पद संभालने के योग्य हो चुके हैं. सिर्फ कांग्रेस नेता ही नही अखबार में छपी खबरनुसार डॉ. मनमोहन सिंह जी की तुलना में श्री राहुल जी गाँधी को लोग अधिक पसंद करते हैं. यही नहीं अखबार " पंजाब केसरी हिसार " में छपे कार्टून में तो स्वयं P.M. भी श्री राहुल जी को P.M. पद संभालने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं दिखाया गया है. मुहीम कब पूरी होगी भगवान जाने ? कभी ऐसा बयान स्वर्गीय केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन सिंह ने भी दिया था जिससे उनको लेने के देने पड़ गए थे.
No comments:
Post a Comment