पाठक विचार मंच सिरसा (हरियाणा)
Website - https://sites.google.com/Blog - http://pvmsirsa.blogspot.
प्रेस विज्ञाप्ति
सिरसा 19 जून 2011. 1. दुनिया के किसी भी देश में पद पर रहते P.M. पर मुकद्दमा नहीं चलाया जाता की मिसाल देने के बजाए सरकार हांगकांग की मिसाल को अपनाए. हांगकांग जो आज दुनिया का ईमानदार देश है वह कभी दुनिया के भ्रष्ट देशों में भ्रष्टतम देश हुआ करता था. सरकार के पास अब लोकपाल के दायरे में P.M. को लाकर दुनिया में मिसाल कायम करने का सुनहरी मौका है. जिसे गंवाना नही चाहिए की मांग देश करता है.
2. बाबा रामदेव जी के पास जो संपत्ति आज है वह 4 जून से पहले भी थी. लेकिन परेशानी 4 जून के बाद शुरू हुई. जाहिर है कि सरकार, कांग्रेस को संपत्ति से नहीं, परेशानी काला धन व भ्रष्टाचार विरोध से है.
आर.के. बिश्नोई (9255566012)
गौरव राजोरा (9255410596) गली नo - 4 ,
कंगन पुर रोड ,
सिरसा ( हरियाणा )
विनोद नरूला , मोहित खरबन्दा , राज कुमार , नितिन चंद्रपाल , मनमीत शर्मा , राकेश ककड़ , उमेश सूर्यवंशी , अशोक , अभिजीत नागेन्द्र पटवा
No comments:
Post a Comment