Sunday, September 11, 2011

श्री केजरीवाल जी को भी एक नोटिस कांग्रेस महासचिव श्री दिग्विजय सिंह को भिजवा देना चाहिए


सिरसा 11 सितम्बर 2011.
आदरणीय देश/समाज हितैषी अन्ना के भ्रष्टाचाररोधी आन्दोलन को माननीय PM व कांग्रेस नेता दिग्विजय का शुभ शगुन/संकेत मानना अपने आप में एक शुभ संकेत/शगुन है. सहयोग ही एक रास्ता है जो देश को भ्रष्टचार मुक्त करवाने की और जाता है. भ्रष्टाचार को मिटाने हेतु देश के पूर्व महामहिम राष्ट्रपति श्री APJ अब्दुल कलाम ने भी देशहित में युवाओं का अहवाह्न किया कि वे इसमें सक्रीय भागीदारी करें. लगता है भविष्य में जो होगा वह देशहित में ही होगा ऐसी हमारी प्रभु चरणों में प्रार्थना है.  
सिरसा 10 सितम्बर 2011.
1.) बिहार सरकार ने भ्रष्ट IAS की कोठी को जब्त करके स्कूल बना दिया. जहाँ कांग्रेस नीत सरकार व पार्टी बार-बार बयान देती है कि वह भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए वचनबद्ध है. वहीं वचनबद्धता का पालन भ्रष्ट नयायाधीश के त्याग पत्र को स्वीकार करके अपनी करनी और कथनी को जग जाहिर कर दिया. इससे पहले आदरणीय अन्ना व उनकी टीम के साथ जो किया उसको देश- दुनिया देख चुकी है.   
2.) आदरणीय श्री अन्ना ने जैसा कानूनी नोटिस कांग्रेस नेता श्री मनीष तिवारी को भिजवाया है ठीक इसी  तर्ज़ पर श्री केजरीवाल जी को भी एक नोटिस कांग्रेस महासचिव श्री दिग्विजय सिंह को भिजवा देना चाहिए. क्योंकि यह तो अब देश के सामने स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस अदालत के सिवाय किसी को भी महत्व देना नहीं चाहती. यहाँ तक कि भ्रष्ट लोगों के विरुद्ध भी करवाती तब तक नहीं की जाती जब तक अदालत का आदेश नहीं आता

No comments:

Post a Comment