सिरसा 13 सितम्बर 2011.
1.) " वापिस बुलाने का अधिकार " अमेरिका,स्वीटज़रलैंड, कनाडा, ब्रिटिश, कोलंबिया व वेनेजुएला में तो पहले से ही है. भारत के मध्य प्रदेश व छतीसगढ़ में शहरी निकायों पर 2001 से लागू है. फिर MLAs व MPs पर लागू क्यों नहीं किया जाता ? भ्रष्ट लगों को वापिस बुलाने का कानून पर्ण रूप से देश के हित में है. इसे तुरन्त बनाया जाए. अन्ना की मांग देश हित में है.
2.) BJP " वोट के बदले नोट " मामले में कांग्रेस को घेर रही है, PM से त्यागपत्र मांग रही है. आडवाणी जी ने पूरे देश में इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा की घोषणा संसद में करने के साथ-साथ सरकार से स्वयं को गिरफ्तार करने की मांग भी संसद में कर डाली. इन सबके बावजूद आरोपी अमर सिंह के वकील राम जेठमलानी जो BJP के सांसद हैं जिन्हें BJP ने "स्टैंडिंग कमेटी" में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कानून बनाने हेतु भेजा ने माननीय कोर्ट में अमर सिंह का पक्ष मजबूत करने हेतु BJP को कटघरे में खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लगता है देश के लिए बहुत कुछ अच्छा होगा. क्योंकि जेठमलानी की तरह कांग्रेस के मणिशंकर अय्यर ने भी समय-समय पर कांग्रेस की पोल खोली. देश को सही राय बनाने के लिए प्रकृति मौके दिलवा रही है. हमें प्रकृति की इच्छानुसार चलना चाहिए.
3.) श्रीमान विजय चोपड़ा जी, एक बहुत बड़ी व चौंकाने वाली खबर कि PM ने CM दिल्ली को शहीद भगत सिंह को फांसी लगवाने वाली मुख्य गवाह शोभा सिंह को सम्मानित करने हेतु लिखे पत्र के विरोद्ध में सिरसा में A.I.S.F. ने PM का पुतला फूंका को मुख्य अखबार "पंजाब केसरी" के बजाए "सिरसा केसरी" में छापना आश्चर्य पैदा करता है. इसके अतिरिक्त E-मीडिया भी इस ख़बर बारे चुप है भी आश्चर्यजनक है. वास्तविकता क्या देश से छुपाई जा रही है ?
सिरसा 12 सितम्बर 2011.
1.) देश पर राज करने वाली कांग्रेस के महासचिव श्री दिग्विजय सिंह उस अमर सिंह को निर्दोष बता रहे हैं जिस पर "वोट के बदले नोट " मामले में न सिर्फ मुकदमा चल रहा है बल्कि आरोपी तिहाड़ जेल में बंद भी है. यही नहीं वकील सहित आरोपी ने अपनी बीमारी को लेकर माननीय कोर्ट को गुमराह करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी. ऐसे में कांग्रेस नेता आरोपी के बचाव में बयान देकर किसको क्या संदेश देना चाहते हैं ? क्या यह कानूनी कार्य में दखल नहीं है ? कुछ भी हो इतना तो पक्का है जिसे देश मानता भी है कि कांग्रेस नेता का बयान कांग्रेस व सरकार की किरकिरी करने में सक्षम है.
2.) कांग्रेस व कांग्रेसनीत सरकार बयान तो देती रही है देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के, लेकिन जैसा लेखक M.J. अकबर ने लिखा " हो गया देश मे आतंकवाद जोखिम मुक्त ".
No comments:
Post a Comment