Sunday, September 18, 2011


सिरसा 19 सितम्बर 2011.
देश हितैषी आदरणीय अन्ना से खिलवाड़ करने वालों को उपवास करने वाले मोदी व भगेला से समय रहते सबक ले लेना चाहिए कि यह जनता ही है जिसने एक को सत्ता दी वह AC में उपवास कर रहा है. दुसरे से सत्ता छीन कर फुटपाथ पर भेज दिया. वह फुटपाथ पर उपवास को सहारा बनाकर रो रहा है. इस बेचारे को तो पार्टी भी अनदेखा कर रही है. पूर्व CM भगेला हमदर्दी का पात्र बन गया. जो जैसा बोता है वो ही कटता है. भगवान इस पर दया करे.   
सिरसा 18 सितम्बर 2011.
1.) श्री भगेला पूर्व CM गुजरात 3 दिनों के उपवास पर बैठे हैं और कह रहे हैं की कांग्रेस का इस उपवास से कोई लेना-देना नहीं. कांग्रेस डर क्यों रहीं है ?  
2.) "हमारा तो काम ही पगड़ी उछालना है" कहने वाले JDU नेता शरद यादव ने CM मोदी के उपवास को लेकर देश के गरीब लोगों का मजाक यह कह कर उड़ाया कि 80% लोग "भूखे" रह कर रोजाना उपवास करते हैं. लोगों की पगड़ी उछालने वाला देश को बताए कि इन 80% भूखे लोगों में बिहार राज्य के लोग है या नहीं ? अगर है तो यह इस नेता के लिए डूब मारने वाली बात है. क्योंकि बिहार में इनकी पार्टी का ही शासन है.
3.) भ्रष्टाचाररोधी देश हित में जब आदरणीय अन्ना ने अनशन किया तब कांग्रेस व PM सहित मंत्रियों ने उसे लोकतंत्र के लिए खतरा व अवैध बताया. लेकिन आज गुजरात के पूर्व कांग्रेसी CM अनशन देशहित के बजाए "सद्भावना" के विरोध में कर रहे है जो वास्तव में समाज व लोकतन्त्र के हित में नहीं है में भी कांग्रेस व सरकार को अच्छाई दिखाई दे रही है. देश सब देख रहा है. 

No comments:

Post a Comment