Thursday, September 8, 2011

अन्ना को कांग्रेस ने कहा चुनाव जीत कर आओ, अब जब चुनाव जीत कर आए सदस्यों ने नोट के बदले वोट मामले में बोलना चाहा तो कांग्रेस मंत्रियों व कांग्रेस सदस्यों ने बोलने तक नहीं दिया


सिरसा 09 सितम्बर 2011.
संसद के बाहर भ्रष्टाचार के विरोध में सख्त लोकपाल हेतु आदरणीय अन्ना ने अनशन किया तो कांग्रेस मंत्री व कांग्रेस ने कहा चुनाव जीत कर आओ. अब जब चुनाव जीत कर आए सदस्यों ने नोट के बदले वोट मामले में बोलना चाहा तो कांग्रेस मंत्रियों व कांग्रेस सदस्यों ने बोलने तक नहीं दिया. जाहिर है भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस की दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है. देश देख रहा है कि बकरे कि माँ कितने दिन खैर मनाती है.

No comments:

Post a Comment