Tuesday, September 6, 2011

लेकिन बदनाम भ्रष्टाचार का विरोध करने वालों को करने पर तुली हुई है जिसे देश समझता है.


सिरसा 07 सितम्बर 2011.
1.) जब-जब कांग्रेस नेता श्री मनीष तिवारी व श्री दिग्विजय सिंह ने अन्ना व अन्ना टीम पर कीचड़ फेंका, दुर्गति कांग्रेस की होने के साथ-साथ अन्ना व उनकी टीम की इज्जत बढ़ी. लोग ज्यादा से ज्यादा जुड़े. हम चाहते है कि कांग्रेस के लोग लगातार ऐसा करते रहे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कांग्रेस से दूर व अन्ना के साथ जुड़े.   
2.) कैसी विडंबना है ? सरकार सख्त लोकपाल बनाए के लिए अन्ना ने अनशन किया. टकराव सरकार से हुआ, सरकार UPA की है, लेकिन परेशानी सिर्फ कांग्रेस व कांग्रेस मंत्रियों को हुई. जाहिर है दाल में काला है. क्या काला है कांग्रेस व मंत्रियों को देश को बताना चाहिए. अजीब बात है एक तरफ कांग्रेस व सरकार सख्त लोकपाल की बात करती है लेकिन बदनाम भ्रष्टाचार का विरोध करने वालों को करने पर तुली हुई है जिसे देश समझता है. 
3.) क्या देश के डॉक्टर बड़े लोगों का इलाज करने के लायक नहीं है या बड़े लोग इन्हें इस लायक समझते नहीं ? लग तो ऐसा ही रहा है. क्योंकि सरकारी अधिकारी, उद्योगपति, राजनेता, क्रिकेट खिलाड़ी इलाज के लिए विदेश ही जाते है.        

No comments:

Post a Comment