Thursday, October 13, 2011

शायद यही वजह है कि दिग्गी राजा साहिब एक कद्दावर नेता होने के बावजूद पिछले कई महीनों से साधारण कार्यकर्त्ता वाले कार्य में लगे हुए हैं...........


सिरसा 14 अक्तूबर 2011.
1.) देश स्पष्ट देख रहा है कि सरकार को भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले अन्ना के साथ-साथ उनके शांतिप्रिय समर्थक भी फूटी आँख नहीं सुहाते.
2.) श्री दिग्विजय सिंह जी का देश व टीम अन्ना को आभारी होना चाहिए क्योंकि अन्ना पर लगातार प्रहार करके परोक्ष रूप से ये मान रहे है कि कांगेस को भ्रष्टाचार का विरोध व विरोधी मंजूर नहीं है. इस शुभ कार्य के लिए दिग्गी राजा की जितनी तारीफ़ की जाए कम है. अगर वास्तव में ऐसा नहीं है तो देश हितैषी अन्ना जो भ्रष्टाचार रोधी सख्त लोकपाल चाहते हैं को बादनाम करने के बजाए समर्थन क्यों नहीं दिया जाता ?
3.) श्री प्रशांत भूषण पर जानलेवा हमला साधारण नहीं है. इसके पीछे बड़ी साजिश के होने को नाकारा नहीं जा सकता. यह एक बड़े स्तर की जांच का विषय है.
4.) आपार शक्तिशाली प्रकृति "रंक को राजा व राजा को रंक" बना सकती/देती है. राजनीति में कभी राजा माने जाने वाले ठाकुर अमर सिंह की आज जो हालत है देश देख रहा है. लगता है प्रकृति ठाकुर दिग्गी राजा जो राजनीति में राजा ही है से कोई हिसाब लेना चाहती है शायद यही वजह है कि दिग्गी राजा साहिब एक कद्दावर नेता होने के बावजूद पिछले कई महीनों से साधारण कार्यकर्त्ता वाले कार्य में लगे हुए हैं.

No comments:

Post a Comment