Tuesday, October 11, 2011

अन्ना को कांग्रेस नेता श्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस विरोधी लोगों से घिरा हुआ लिख रहे है. जबकि अखबार में लेख लिखने वाले बुद्धिजीवी समय-समय पर अपने लेख में लिखते हैं कि


सिरसा 12 अक्तूबर 2011.
1.) अन्ना को कांग्रेस नेता श्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस विरोधी लोगों से घिरा हुआ लिख रहे है. जबकि अखबार में लेख लिखने वाले बुद्धिजीवी समय-समय पर अपने लेख में लिखते हैं कि PM कुछ कांग्रेस विरोधी लोगों से घिरे हुए हैं. कांग्रेस नेता को अखबार में छपे लेखों को पढ़ कर निर्णय लेने की देश व पार्टी हित हेतु आदत डालनी चाहिए. अँधेरे में तीर चलने से स्वयं नेता जी के साथ-साथ पार्टी व सरकार की छवि धूमिल ही होगी. 2.) विजय चोपड़ा जी, आपके अखबार ने अन्ना को लिखे PM के पत्र के देश हितैषी मुद्दों को अनदेखा करके मात्र 9 लाइनों में छापा, वहीं दिग्विजय सिंह के बेकार पत्र को PM से अधिक महत्व देते हुए 50 लाइनों में छापा. जाहिर है कि अखबार का देशहित से कोई लेना देना नहीं है की जितनी निंदा की जाए कम है.

No comments:

Post a Comment