Sunday, July 3, 2011

कांग्रेस का जो वर्ग राहुल गाँधी को PM देखना चाहता है के लिए सुनहरा अवसर है. चूक गए तो हो सकता है आठ साल तक इन्तजार करना पड़े....‏

1.) कांग्रेसनुसार P.M. लोकपाल के दायरे से बाहर होना चाहिए, क्योंकि PM एक व्यक्ति नहीं एक संस्था है. अब जब "संस्था" ने स्वयं ही दायरे में रहना मान लिया तो कांग्रेस को संस्था की बात पूरे आदर सहित मानने में गुरेज़ होना कांग्रेस की कथनी और करनी एक नहीं को प्रमाणित करता है. कांग्रेस को उनके साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए जिन्होंने सत्ता पर बैठाया.
2.) कांग्रेस का जो वर्ग राहुल गाँधी को PM देखना चाहता है के लिए सुनहरा अवसर है. चूक गए तो हो सकता है आठ साल तक इन्तजार करना पड़े.   
3.) यह देश का दुर्भाग्य है कि पहले देश स्वार्थी राजाओं, नवाबों के कारण 300 साल गोरों का गुलाम रहा. आज़ादी के बाद अब स्वार्थी नेता/नौकरशाहों के कारण भ्रष्टाचार, महंगाई, कालाधन, मिलावटखोरी, हवाला आदि-आदि का गुलाम. 

No comments:

Post a Comment