Friday, July 1, 2011

विजय चोपड़ा जी , आपके " ऊँचे लोग नीची करतूतें" लेख जैसा स्तरहीन बेकार लेख आज तक नहीं पढ़ा. आप एक बहुत बड़े समूह के मालिक


सिरसा 01 जुलाई 2011. 
1.) विजय चोपड़ा जी , आपके " ऊँचे लोग नीची करतूतें" लेख जैसा स्तरहीन बेकार लेख आज तक नहीं पढ़ा. आप एक बहुत बड़े समूह के मालिक होने के साथ-साथ " Editor in Chief " भी हैं. आज देश भ्रष्टाचार, महंगाई, कालाधन वापसी, बढ़ते अपराध, मिलावटखोरी, अपहरण, बलात्कार, हत्या, NAC का खतरनाक विधेयक, नक्सलवाद सहित अनेकों समस्याओं से देश त्राहि-त्राहि कर रहा है, अनाज सड़ रहा है, गरीब भूख से बिलबिला रहे है. ऐसे में देश हित हेतु इन समस्याओं पर कारगर लेख के बजाए जो लिखा को पढ़ कर हम पाठक इस दुविधा में हैं कि आपको किस श्रेणी में रखा जाए. आप पर छोड़ा जाता है.   
2.) 
 
श्रद्धेय स्वामी जी, INDIA T.V. Website 8 जून खबरनुसार 4 जून को आपने उसके रिपोर्टर को जानकारी दी कि आपको किसी ने पुख्ता ख़बर दी है कि " आधी रात को हजारों पुलिस वाले शिविर खाली करवाने की कौशिश करेंगे , आग लगा कर या गोली चला कर आपको मार सकती है. " इतनी बड़ी ख़बर को चैनल ने देश को दिखाया नही वहीं आपने भी प्रेस वार्ता के दौरान इसका खुलासा नहीं किया. कारण आप जाने. सबसे बड़ी विडंबना तो यह है कि 8  जून को हमें पता लगने पर हमने जैसा INDIA T.V. पर लिखा गया वह मीडिया को भेजने के साथ-साथ मीडिया के twitter व facebook पर भी डाला. लेकिन किसी के कान पर जूं नहीं रेंगी.

No comments:

Post a Comment