Monday, July 4, 2011

सिविल सोसाइटी को किसने चुना कह कर जहर फैलाने वाले देश को बताए कि जिन्होंने आजादी हेतु बलिदान दिया उनको तथा अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा व अफ्रीका में भारतीयों की दुर्दशा का विरोध करने वाले गाँधी जी को किसने चुना था

सिविल सोसाइटी को किसने चुना कह कर जहर फैलाने वाले देश को बताए कि जिन्होंने आजादी हेतु बलिदान दिया उनको तथा अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा व अफ्रीका में भारतीयों की दुर्दशा का विरोध करने वाले गाँधी जी को किसने चुना था ? वे सिविल सोसाइटी के ही लोग थे जिनकी कुर्बानी से आजादी मिली. आज देश पर राज करने वाले उसी पवित्र नाम से नफरत के साथ-साथ देश हित में आवाज उठाने वालों को पिटवाया जाता है, डराया जाता है कि देश हित में आवाज उठाने वालों को सबक सिखाया जाएगा. यह विडंबना ही है जब श्रीमति इंद्रा गाँधी के पांवो तले से जमीन खिसक गई " आपातकाल " की घोषणा कर दी गई. अब सरकार को पांवों तले से जमीन खिसकती नज़र आ रही है तो पुलिस कहर बरपाया जा रहा है.

No comments:

Post a Comment