Monday, July 11, 2011

क्या गारंटी है लोकपाल भ्रष्ट नहीं होगा " का राग अल्पाते रहते हैं. जहां तक गारंटी का सवाल है पूरी दुनिया में जन्म देने वाल्व माता-पिता के पास...


जन लोकपाल ज्यादा से ज्यादा पारदर्शी व दोषरहित बने के सुझाव देने के बजाए मीडिया सहित देश के अनेक बुद्धिजीवी लोग जन लोकपाल के रास्ते में कांटे बिछाने व ज्यादा से ज्यादा अड़चन डालने हेतु अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा रहे हैं. ये लोग " क्या गारंटी है लोकपाल भ्रष्ट नहीं होगा " का राग अल्पाते रहते हैं. जहां तक गारंटी का सवाल है पूरी दुनिया में जन्म देने वाले माता-पिता के पास कोई गारंटी नहीं होती कि बच्चे की जन्म लेने के फ़ौरन बाद या 1 घंटे से लेकर 100 साल तक मौत नहीं होगी. यह गारंटी तो गारंटी मांगने वालों के पास व उनके माता-पिता के पास भी नहीं थी. क्या जन्म देना बंद हो गया ? बुद्धिजीवियों को स्वार्थ छोड़ कर देशहित में कारगर तरीके से कार्य करने वाले लोकपाल को बनाने में बुद्धि का सदुपयोग करना चाहिए ऐसी उनसे अपील की जाती है.

No comments:

Post a Comment