सिरसा 03 अगस्त 2011. देश के उन पढ़े लिखे व समझदार माने जाने वाले लोगो को जो देश हितैषी आदरणीय अन्ना के रास्ते में कांटे बिछाने में लगे हुए हैं को किस श्रेणी में रखा जाए ? पढ़े लिखे समझदारों की या जिन्होंने अंग्रेजों से मिल कर देश को 300 सालों की गुलामी में धकेल दिया था. देश को ऐसे लोगों का खुल कर विरोध करे ऐसी अपील की जाती है.
No comments:
Post a Comment