सिरसा 16 नवम्बर 2011.
श्री राहुल गाँधी का UP के नौजवानों को यह कहना "कब तक मुंबई में जा कर भीख मांगोगे, कब तक दिल्ली पंजाब में जाकर मजदूरी करते रहोगे ?" को अगर उसी रूप में समझ लिया मान लिया जाए जैसा कांग्रेस नेता देशको समझा रहे हैं तो श्री राहुल जी के विचार देश के उन नौजवानों पर लागू नहीं होते आजीविका के लिए विदेशों में जाते हैं, गए हुए हैं. जिस मजबूरी अधीन ये लोग विदेशों में जाते हैं उसके लिए दोषी कौन है के बारे कांग्रेस नेताओं को चाहिए कि वे देश को बताएं. आर.के.
No comments:
Post a Comment