सिरसा 16 नवम्बर 2011.
श्री राहुल गाँधी का UP के नौजवानों को यह कहना "कब तक मुंबई में जा कर भीख मांगोगे, कब तक दिल्ली पंजाब में जाकर मजदूरी करते रहोगे ?" को अगर उसी रूप में समझ लिया मान लिया जाए जैसा कांग्रेस नेता देशको समझा रहे हैं तो श्री राहुल जी के विचार देश के उन नौजवानों पर लागू नहीं होते आजीविका के लिए विदेशों में जाते हैं, गए हुए हैं. जिस मजबूरी अधीन ये लोग विदेशों में जाते हैं उसके लिए दोषी कौन है के बारे कांग्रेस नेताओं को चाहिए कि वे देश को बताएं. आर.के. Tuesday, November 15, 2011
अजीब नौटंकी है मीडिया के विरोध में PCI अध्यक्ष बोले, कोई.........
सिरसा 13 नवम्बर 2011.
1.) अजीब नौटंकी है मीडिया के विरोध में PCI अध्यक्ष बोले, कोई आचारसंहिता लागू की बात करे, बदसलूकी कर दी जाए मीडिया इतना तिलमिला जाता है, बोखला जाता है, जमीन आसमान एक करने में लग जाता है.
2.) दूसरी और कांग्रेस नेता निरुपम ने टीम अन्ना के श्री केजरीवाल को सत्ता के नशे में लोकतंत्र की हत्या
करते हुए धमकी दी कि अगर कांग्रेस का विरोध किया तो देश में हर जगह चप्पल हमला होगा. अन्ना पर बम्ब हमले के स्टिंग ओपरेशन को एक चैनल ने दिखाया. ये सब एक देश हितैषी के साथ किया जा रहा है लेकिन मीडिया के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. जोधपुर में जो हुआ वह निंदनीय है. लेकिन अन्ना व उनके टीम सदस्यों के साथ जो हो रहा है पर मीडिया का चुप रहना भी अशोभनीय है.
3.) अन्ना टीम को लेकर लेख लिखने वालों [ सही नहीं ] की सोच ठीक उन मानवाधिकारवादियों की तरह है जो आतंकियों के अधिकारों की रक्षा व उनसे पीड़ितों के अधिकारों की उपेक्षा करके करने में कोई शर्म नहीं. ऐसे ही ये लोग भी देश \ समाज हित की उपेक्षा करके टीम अन्ना के विरोध हेतु "राई का पहाड़ व तिल का ताड़" बनाने में अपनी अक्ल के घोड़े दौडाने में बेशर्मी से लगे हुए है. एक को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई वहीं दुसरे की अक्ल \ सोच का फातिया कोई देश हितैषी लेख लिख कर पढ़ देता है की जितनी तारीफ़ की जाए कम है.
4.) विजय चोपड़ा जी, लगता है कि अशुद्ध ख़बर देना आपके अखबार की नीति बन चुकी है. ऐसा नहीं है तो अशुद्ध खबरे क्यों छप रही है ? [ देखे कालम 4 से 6 पेज- 5 ] पाठक सिरसा
Subscribe to:
Posts (Atom)